Tuesday, August 8, 2023

Computer operator kya hai - जानिए कंप्यूटर ऑपरेटर की जानकारी और कैसे बने कंप्यूटर ऑपरेटर 2023

हैलो फ्रेंड्स, आज के समय में पढ़ाई के साथ साथ जॉब करना बहुत ही नॉर्मल बात है लाखों स्टूडेंट्स पढ़ाई करने के साथ साथ जॉब भी करते हैं और खुद का खर्च उठाते हैं बहुत सारे स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं, जो 10वीं या 12वीं पास करने के बाद कोई भी शॉर्ट टर्म कोर्स करना चाहते हैं, जिसकी बदौलत उन्हें नौकरी मिल जाए और उनके हाथ में एक हुनर और इस्किल्स भी आ जाए तो फ्रेंड्स अगर आप भी 10वीं या 12वीं पास करने के बाद कोई शॉर्ट टर्म कोर्स करके जॉब करना चाहते हैं, तो आप के लिए computer operator कोर्स बिल्कुल सही है।


तो चलिए पहले कंप्यूटर ऑपरेटर से जुड़ी कुछ पॉइंट्स को समझ लेते हैं फिर उस पर डिटेल से बात करेंगे सबसे पहले जानते हैं Computer operator course क्या है? Computer operator kaise bane? इस कोर्स में क्या पढ़ाया जाता है? Computer operator की सैलरी कितनी होती है? ऐडमिशन कैसे मिलेगा? जॉब ऑपर्च्यूनिटीज क्या है?

Computer operator kya hai


Computer operator and programming assistant kya hai

अगर आप भी 10th के बाद नौकरी करना चाहते हैं और computer operator में इंट्रेस्टेड है तो इस ऑर्टिकल को पुरा पढ़ायेगा जिससे आपके मन में जो भी सवाल है वहा क्लियर हो जाएगा, सबसे पहले जानते हैं Computer operator कोर्स क्या है? computer operator and programming assistant इतना सुनने के बाद आपके दिमाग में इतना तो क्लियर हो गया होगा की ये एक कंप्यूटर से रिलेटेड कोर्स है, जी हां इस कोर्स में आपको कंप्यूटर से रिलेटेड बेसिक जानकारी दी जाती है -

जैसे - बेसिक कंप्यूटर के बारे मैं जानकारी, सॉफ्टवेयर, कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्क मेंटेनेंस, जावास्क्रिप्ट आदि कंप्यूटर के बारे में छोटी से बड़ी हर जानकारी दी जाती है, जिसके जरिये आप कोई भी छोटी मोटी नौकरी आसानी से कर सकते हैं इसी को computer operator कोर्स कहते हैं और ये कोर्स एक वर्ष की होती है, जिसमें छे महीने के दो सेमेस्टर होते हैं।


यह भी जानें - ITI kya hai hindi me


Copa full from in hindi

चलिए अब मैं आपको कॉप फुल फॉर्म इन हिंदी मैं बताता हूं क्युकी जिस बारे मैं आप जानकारी ले रहें है उसका फूल फार्म जानना ज़रूरी हैं आईटीआई कोपा(COPA) का फुल फॉर्म होता है - कंप्यूटर ऑपरेटिंग ऐंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट
COPA full form in english
COPA - Computer operator and programming assistant.



कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए योग्यता (Computer Operator Ke Liye Yogyata)

इसके बाद जानते हैं COPA ke liye Qualification क्या चाहिए? तो अगर आप कोपा(COPA) ट्रेड कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 10th पास होना जरूरी है अगर आप 10th पास है तो आप आसानी से इस कोर्स में ऐडमिशन ले सकते हैं ध्यान दीजिये अगर आप सरकारी आईटीआई से कोपा कोर्स को करना चाहते हैं तो फिर इसके लिए आपके 10th मैं ऐवरेज (medium) पर्सेंट होने चाहिए।



Computer Operator me kya padhya jata hai

अब जानते है की Computer operator course मैं क्या पढ़ाया जाता हैं जैसा की मैने आपको पहले ही बताया है कि इस कोर्स में आपको कंप्यूटर से रिलेटेड जानकारी दी जाएगी तो चलिए जान लेते हैं की कोपा कोर्स में आपको क्या क्या पढ़ाया जाएगा? सबसे पहले -
  • फंडामेंटल्स ऑफ कंप्यूटर (fundamentals of computer)
  • कंप्यूटर हार्डवेयर (Computer hardware)
  • बेसिक ऐंड सॉफ्टवेयर इन्स्टॉलेशन (Basic and software installation)
  • डेटा एंट्री (Data entry)
  • स्पीड जावास्क्रिप्ट ऐंड वी (Speed ​​Javascript & V)
  • डेटाबेस मैनेजमेंट नेटवर्किंग (Database management networking)
  • कॉन्सेप्ट्स (Concepts)
  • इन्टरनेट कॉन्सेप्ट्स (Network concepts)
  • वेब डिज़ाइनिंग कॉन्सेप्ट्स (Web designing concept)


आईटीआई कोपा कोर्स कहां से करें

Iti copa course Kahan se kare तो आईटी कोपा ट्रेड कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास बहुत सारे ऑप्शंस हैं आप किसी भी सरकारी या फिर प्राइवेट इंस्टिट्यूट से ये कोर्स कर सकते हैं हर शहर में ITI इन्स्टिट्यूट जरूर होता है और हर इन्स्टिट्यूट में इस कोर्स को करवाया जाता है जी हां फिर चाहें वो प्राइवेट भी हो सकता है और सरकारी भी ये आपके ऊपर डिपेंड करता है की आप कहाँ से ये कोर्स करना चाहते हैं।



ITI copa course fees in hindi

अब मैं आपको बताता हु की आईटीआई कोपा कोर्स को करने मैं कितनी फीस लगती हैं, अगर इस कोर्स की फीस की बात करें तो जैसा की आपको पता है की ये कोर्स सरकारी और प्राइवेट दोनों इन्स्टिट्यूट में करवाया जाता है अगर आप सरकारी इन्स्टिट्यूट से या फिर कॉलेज से अगर इस कोर्स को करते हैं तो इस कोर्स को करने की जो फ़ीस है वो आप पांच से दस हज़ार के बीच है, जबकि अगर आप किसी प्राइवेट इंस्टिट्यूट से करते हैं तो इसी कोर्स की फी पंद्रह से पच्चीस या फिर पच्चास हज़ार भी हो सकता है तो आप अपने बजट के हिसाब से जहाँ आपको सूटेबल लगे आप इस कोर्स को कर सकते हैं।



आईटीआई कोपा एडमिशन 2023

अब जानते है आईटीआई कोपा एडमिशन प्रॉसेस के बारे मैं, कोपा एक बेसिक कोर्स है इसलिए इस कोर्स में ऐडमिशन लेने के लिए आपको ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा आप किसी भी प्राइवेट या फिर सरकारी इन्स्टिट्यूट में आसानी से डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं अब बात करते है की आप कैसे 2023 मैं एडमिशन ले सकते है -

10 वीं पास करें
अगर आप computer operator (COPA) में एडमिशन लेना चाहते हैं तो उस के लिए सबसे पहले आपको 10वीं 50% के साथ पास करना बहुत ही ज़रूरी हैं अगर आप सरकारी आईटीआई मैं एडमिशन लेना चाहते है तो कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए।

आईटीआई मैं एडमिशन के लिए अप्लाई करें
सरकारी आईटीआई मैं एडमिशन के लिए जुलाई या अगस्त महीने के लास्ट तक फार्म निकलते हैं तभी आपको आईटीआई की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर देना है।



कंप्यूटर ऑपरेटर का कार्य

अब मैं आपको बताता हूं की कंप्यूटर ऑपरेटर क्या क्या काम करता है कंप्यूटर ऑपरेटर बहुत से काम करता हैं जैसे बड़ी बड़ी कंपनियों में कंप्यूटर को स्टार्ट करना, कम्प्यूटर के हार्डवेयर में कुछ खराबी आने पर उसे ठीक करना, डाटा एंट्री का काम, कंप्यूटर में साफ्टवेयर को इंस्टॉल करने का काम, javascript का काम, कम्प्यूटर मैं MS office का काम और भी छोटे बड़े काम कम्प्यूटर ऑपरेटर करता जैसे -
  • सॉफ्टवेयर डवलपमेंट फर्म में असिस्टेन्ट प्रोग्रामर
  • कम्प्यूटर इन्स्टीट्यूट या स्कूल में फैकल्टी मैम्बर
  • लैब असिस्टेन्ट
  • साइबर कैफे में इंटरनेट ऑपरेटर
  • ऑफिस या कंपनी में कम्प्यूटर ऑपरेटर

कंप्यूटर ऑपरेटर जॉब (Computer operator job)

तो इस कोर्स को करने के बाद किसी भी प्राइवेट कंपनी में जिसमे कंप्यूटर से रिलेटेड बेसिक काम हो, उसको कर सकते हैं आप डेटा इंट्री कर सकते है, कॉल सेंटर में काम कर सकते हैं तो अगर आप इस कोर्स को करने के बाद नौकरी कहाँ मिलेगी इस चिंता में हैं तो दोस्तों आपको बता दूँ कि इसके लिए आपको किसी भी प्राइवेट कंपनी में डेटा ऑपरेटर या फिर कंप्यूटर से रिलेटेड नौकरी कर सकते हैं तो आज के टाइम पर शॉपिंग मॉल से लेकर हर छोटे मोटे दुकान में बिलिंग कंप्यूटर के जरिए ही होती है ऐसे में अगर आपको कंप्यूटर चलाना आएगा तो आप आसानी से कोई भी जॉब को पा सकते हैं, इसको करने के बाद आपको नौकरी मिलने में ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी।



कंप्यूटर ऑपरेटर सैलरी (Computer Operator salary)

इसके बाद जानते हैं की कंप्यूटर ऑपरेटर की सैलरी कितनी होती हैं अगर बात की जाए सैलरी की तो यह निर्भर करता हैं कि आप कहाँ नौकरी कर रहे हैं, आपकी पोज़ीशन क्या है? उसी के हिसाब से आपको सैलरी मिलेगी हालांकि एक अनुमान के मुताबिक इस कोर्स को करने के बाद अगर आप किसी भी प्राइवेट कंपनी में जाते हैं या अगर शॉपिंग मॉल में जाते हैं तो भी आपकी सैलरी सालाना(year) डेढ़ से दो, लाख तक हो सकती है, जो कि एक स्टूडेंट्स के लिए काफी होता है।


अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न।


Q1 - कंप्यूटर ऑपरेटर बनने के लिए कोन सा कोर्स करें?

Ans - कंप्यूटर ऑपरेटर बनने के लिए आप डिग्री या डिप्लोमा किसी एक को कर सकते हैं यह आपके ऊपर निर्भर करता हैं की आप इस कोर्स को कितना टाइम देना चाहते है यदि आप इसे डिप्लोमा कोर्स में करना चाहते हैं, तो उसके लिए COPA कर सकते हैं।


Q2 - कंप्यूटर ऑपरेटर का कोर्स कितने साल का होता हैं?

Ans - यदि आप कंप्यूटर ऑपरेटर का कोर्स डिप्लोमा मे करना चाहते है तो यह कोर्स डिप्लोमा में 1 साल का होता है जिस मैं आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी के साथ, डाटा एंट्री ओर भी चीजे सिखाई जाती हैं।


Q3 - कम्प्यूटर ऑपरेटर बनने के लिए कौनसी डिग्री सबसे अच्छी है?

Ans - कम्प्यूटर ऑपरेटर कोर्स को करने के लिए डिग्री और डिप्लोमा दोनो ही अच्छे होते है यह आपके ऊपर निर्भर करता हैं की आप इस कोर्स को कितना टाइम दे सकते है।


CONCLUSION

दोस्तों आसा करता हूं की कंप्यूटर ऑपरेटर की जानकारी पसंद आई होगी मैने बहुत ही आसान भाषा में आपको पुरी जानकारी बताने का प्रयास किया हैं यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगीं तो यह जानकारी को उन सभी लोगों तक जरूर शेयर करें जो आगे कंप्युटर ऑपरेटर कोर्स करने की सोच रहें है। 

No comments:

Post a Comment

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template