Monday, March 27, 2023

ITI fitter course details in hindi | ITI Fitter Course के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में

हैलो दोस्तों, भारत में जितनी भी बड़ी बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी या मैन्युफैक्चरिंग कंपनीज़ है, उन सभी में फ़िटर की आवश्यकता होती है और उन सभी में काम करने वाले व्यक्ति, आईटीआई फिटर ट्रेड से ही होते हैं जो कि हर छोटे छोटे पार्ट्स को मिलाकर एक बड़ी मशीन बनाते हैं।

आज हर जगह हर शहर में किसी न किसी प्रकार की कोई न कोई फैक्टरी होती है और उस फैक्टरी के अंदर कोई न कोई प्रॉडक्ट मशीनों के द्वारा ही तैयार किया जाता हैं ऐसे में उन मशीनों में कभी न कभी टूट-फूट या पार्ट्स में प्रॉब्लम होती रहतीं हैं मशीनों के पार्ट्स को बदलने व मशीनों को सुधारने और फिटिंग सम्बन्धी काम को करने वाले लोगों की आवश्यकता होती है।

आज आईटीआई में फिटर ट्रेड काफी ज्यादा पॉपुलर ट्रेड बन गया है और बहुत सारे स्टूडेंट 10th या 12th पास हो जाने के बाद आईटीआई फिटर ट्रेड को करना चाहते है।


तो दोस्तों आज के इस ऑर्टिकल के अंदर में आप सभी को फुल डिटेल में बताने वाला हूँ की आईटीआई फ़िटर ट्रेड क्या है? 

फ़िटर ट्रेड के अंदर हमें क्या क्या काम करना होता है?

आईटीआई फ़िटर ट्रेड के अंदर हमें क्या क्या सीखने के लिए मिलता है? 

आईटीआई फ़िटर ट्रेड में एडमिशन लेने के लिए क्या एलिजिबिलिटी क्राइटिरिया है?

फ़िटर कोर्स कंप्लीट कर लेने के बाद आप कौन कौन सी कंपनी में जॉब हासिल करोगे?  

फ़िटर करने के बाद बिज़नेस से स्टार्ट करके लाखों रुपये की कमाई कैसे कर सकते हैं? 

ITI fitter course details in hindi | ITI Fitter Course  ITI fitter jobs


ITI Fitter Course Kya Hai | आईटीआई फ़िटर कोर्स क्या हैं

फ़िटर ट्रेड मैकेनिकल इंजीनियरिंग से जुड़ा हुआ कोर्स होता है जो कि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के अंतर्गत आता है और ये कोर्स आईटीआई ट्रेड में बहुत ही ज्यादा पॉपुलर कोर्स है।


फैक्टरी के अंदर अलग अलग प्रकार की मशीन होती हैं तो दोस्तों उन मशीन को असेंबल करने का काम एक फिटर का होता है अगर आपको सिंपल भाषा में बताया जाए तो छोटे छोटे पार्ट्स को कनेक्ट करके एक बड़ी मशीन तैयार करने का काम फिटर का होता है वहाँ की जो भी मशीन हैं वो अच्छे तरीके से काम कर रही हैं या नहीं और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के अंदर कोई प्रॉब्लम तो नहीं आ रही यहीं सब काम फ़िटर का होता है, फ़िटर मैकेनिकल इंजीनियर के अंतर्गत काम करता है, जो मैकेनिकल इंजीनियर बोलता है, उसके हिसाब से फिटर अपना काम करता है और एक फिटर फ्यूचर में मैकेनिकल इंजीनियर भी बन सकते हैं।

फिटर ट्रेड में अलग अलग प्रकार होते हैं जैसे कि मेकेनिक, फिटर, बेंच फिटर, पेट्रोल डीज़ल फिटर, पाइप फिटर, मेनटेनेंस फिटर, डाई फिटर, ऑटो फिटर, फैब्रिकेशन फ़िटर, टरबाइन फिटर, असेंबली फिटर और मेंटेनेंस फ़िटर आदि।


What we learn in ITI Fitter Course in Hindi | आईटीआई फ़िटर कोर्स में हम क्या सीखते है

दोस्तों, अभी हम लोग यह जान लेते हैं कि एक फिटर ट्रेड के अंदर हमें क्या क्या सीखने के लिए मिलता है? 


आईटीआई फ़िटर ट्रेड मैं आपको पढ़ाई के साथ ही साथ सबसे ज्यादा प्रैक्टिकल नॉलेज दिया जाता है क्योंकि आईटीआई के अंदर आपको सब कुछ काम प्रैक्टिकली करना होता है तो दोस्तों यहाँ पर आपको प्रैक्टिकल नॉलेज बहुत ही ज्यादा दिया जाता है, आईटीआई फ़िटर में आपको फाइलिंग करना सिखाते हैं, ड्रिलिंग करना सिखाते हैं, कटिंग मापना, वेल्डिंग ग्राइंडिंग, टर्निंग और मशीन को एसेम्बल करना सिखाते है लेथ मशीन को चलाना और भी बहुत कुछ सिखाया जाता हैं। 


एक अच्छा फिटर बनने के लिए आपको फिटिंग के सारे टूल्स को अच्छे तरीके से इस्तेमाल करना आना चाहिए फिटर ट्रेड के अंदर आपको सब कुछ सिखाया जाता है जैसे - पाइप को कैसे फिट करते हैं? ड्रिलिंग कैसे करते है, वेल्डिंग कैसे करते हैं और भी बहुत कुछ आपको फिटर ट्रेड के अंदर फुल डिटेल में सिखाया जाता है।


Eligibility for Fitter ITI Course in Hindi | आईटीआई फ़िटर कोर्स कौन कर सकता है

अभी दोस्तों हम लोग ये जान लेते है की आईटीआई का फिटर ट्रेड करने के लिए क्या एलिजिबिलिटी क्राइटिरिया है यानी कौन से स्टूडेंट फिटर ट्रेड को कर सकते है


दोस्तों आईटीआई फिटर ट्रेड करने के लिए आपको मिनिमम 10th पास आउट होना कंपलसरी है 10th के बाद आप डाइरेक्टली फिटर ट्रेड कर सकते हो, लेकिन मैं आपको Recommend करूँगा की आप पहले अपनी बारहवीं कंप्लीट करें उसके बाद आईटीआई फ़िटर ट्रेड करें क्योंकि मार्केट में इतना ज्यादा कॉम्पिटिशन हो गया है कि जिसका भी एजुकेशन ज्यादा होगा, उसको जॉब पर रख लेंगे इसलिए अगर आप 12th पास हो जानें के बाद आईटीआई का कोर्स करोगे तो, 10th पास होने वाले स्टूडेंट के बजाय आपको जॉब मिल जाएगी।


ITI Fitter Age Limit | आईटीआई फिटर आयु सीमा

इसके लिए एज लिमिट भी है जिसके अंदर आपकी आयु मिनिमम चौदह साल(14 year) के ऊपर होनी चाहिए और मैक्सिमम चालीस साल के अंदर होनी चाहिए चालीस साल के ऊपर वाले पर्सन आईटीआई का फीटर ट्रेड कोर्स नहीं कर सकते है।


ITI Fitter Course Fees | आईटीआई फिटर कोर्स फीस

अगर दोस्तों, फ़िटर कोर्स की फीस की बात करें तो इस कोर्स को करने के दो तरीके हैं एक तो आप 10th में अच्छे मार्क्स से पास करें और गवर्नमेंट कॉलेज के अंदर ऐडमिशन ले या फिर आप प्राइवेट कॉलेज में भी ऐडमिशन ले सकते हैं 


अगर आप गवर्नमेंट कॉलेज के अंदर ऐडमिशन लेते हो तो दोस्तों आपको 4500₹ से 5000₹ के बीच फीस देनी होती है और अगर आप प्राइवेट कॉलेज के अंदर एडमिशन ले लेते हो तो दोस्तों प्राइवेट कॉलेज के अंदर फुल 2 इयर्स की फ़ीस तीस हज़ार रूपीस तक की होती है।


ITI Fitter Complete Karne ke baad job option | आईटीआई फिटर करने के बाद कौन कौन सी जॉब मिल सकती हैं?

फ़िटर ट्रेड कंप्लीट कर लेने के बाद, आप कौन कौन सी कंपनीज में किन किन पोस्ट पर जॉब हासिल कर सकते है आईटीआई का फिटर ट्रेड कंप्लीट कर लेने के बाद दुनिया की जो भी मैन्युफैक्चरिंग(manufacturing) कंपनी है चाहे फिर वह कार बनाने वाली कंपनी हो या ऑटो बनाने वाली कंपनी हो छोटे मोटे मशीन बनाने वाली कंपनी हो या फिर कोई भी कंपनी हो, आप उस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में आईटीआई फिटर कंप्लीट करने के बाद जॉब कर सकते है।


उस विनिर्माण कंपनी के अंदर आप जॉब हासिल कर सकते है, कम्पनीज़ में अलग अलग पोस्ट होते है जैसे की फिटर जनरल पोस्ट, वेल्डर पोस्ट, मैकेनिकल फिटर पोस्ट, फाइव फैब्रिकेटर पोस्ट, प्लांट मेंटेनेंस फिटर पोस्ट, मशीन ऑपरेटर पोस्ट और टेक्नीशियन के पोस्ट पर जॉब हासिल कर सकते हैं। या फिर आप रेल्वे में सरकारी जॉब की तैयारी भी कर सकते है।


Fitter ITI salary | फिटर आईटीआई सैलरी

अगर में आईटीआई फिटर की महीने की सैलरी की बात करूं तो दोस्तों एक आईटीआई फिटर को ऐसा फ्रेशर दस हज़ार रुपए की सैलरी दी जाती है जिससे उसके पास 2 इयर्स का experience आता है तो दोस्तों उसको अठारह से बीस हज़ार रुपए की सैलरी पर मंथ दी जाती है 


और जैसे ही आपको पास पांच साल के ऊपर का experience आ जाता है तो उसमें एक फिटर को पर महीने पच्चीस हज़ार रुपए से लेकर तीस हज़ार रुपए की सैलरी दी जाती है और ज्यादा सैलरी पानी के लिए आप जॉब करते करते मेकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए अप्लाई कर सकते हो अगर आप फिटर ट्रेड कंप्लीट कर लेते हो तो दोस्तों आपको मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डाइरेक्ट सेकंड इअर में ऐडमिशन मिल जाएगा।


ITI Fitter Karne Ke Baad Business Idea

जाएगी अभी दोस्तों हम लोग ये जान लेते है की आईटीआई का फिटर ट्रेड कंप्लीट कर लेने के बाद हम कौन कौन से बिज़नेस से स्टार्ट करके लाखों रुपये की कमाई, हर महीने कर सकते हैं दोस्तों, आईटीआई का फिटर ट्रेड कंप्लीट कर लेने के बाद आप इलेक्ट्रिशन की सर्विस स्टार्ट कर सकते हो, आप अपना खुद का हार्डवेयर शॉप ओपन कर सकते हो आप अपना खुद का गैराज ओपन कर सकते हो आईटीआई का फिटर ट्रेड कंप्लीट कर लेने के बाद पाइप फिटिंग से सम्बन्धित सामान की शॉप ओपन कर सकते हैं।


आईटीआई फिटर में कितने सब्जेक्ट होते हैं

अगर आप ये सोच रहे है की आईटीआई फिटर ट्रेंड में कितने सब्जेक्ट होते है तो हम बता दे की आईटीआई फिटर में total चार सब्जेक्ट होते है जिनमे job plan (pratical file) अलग होती है फिटर सब्जेक्ट के नाम इस प्रकार हैं -

  • फिटर थ्योरी (Fitter theory)
  • वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस (Workshop calculation and science)
  • एम्प्लॉयबिलिटी स्किल्स (Employability skills)
  • इंजीनियरिंग ड्रॉइंग (Engineering drawings )



आईटीआई फिटर जॉब्स इन गवर्नमेंट

अब बात करते है की अगर आप आईटीआई फिटर ट्रेंड से करने के बाद कोन कोन सी Government जॉब्स की तैयारी कर सकते हैं -

Railway NTPC - रेल्वे NTPC में फिटर से संबंधित विभिन्न जॉब निकाली जाती है इन पदों के लिए आप तैयारी कर सकते है।

Govt आर्डिनेंस फैक्ट्री - आप आईटीआई फिटर ट्रेंड से करने के बाद Govt आर्डिनेंस फैक्ट्री में अप्रेंटिस कर सकते है। अप्रेंटिस करने के बाद विभिन्न पदों के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं।


अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न।


Q1 - रेलवे में फिटर का क्या काम है?

Ans - रेलवे में एसे बहुत से पद होते है जो फिटिंग संबंधी कार्य से जुड़े हुए है जैसे - रेलवे में पाइप फिटिंग से सम्बन्धित काम जिनमे फिटर की आवश्यकता होती है।


Q2 - फिटर करने से क्या फायदा है?

Ans - देखिए अगर आप मेकेनिकल फ़ील्ड में जाना चाहते है फिटर करने के बाद आप कम समय में रोज़गार पा सकते है ओर साथ में स्किल्स भी सीखने को मिल जाती है जिससे आप आगे जाकर खुद का कारोबार भी सुरू कर सकते है।


CONCLUSION

आशा करता हूं कि आप को आईटीआई फिटर कोर्स के बारे में पुरी जानकारी मिल गई होंगी, मेने ITI Fitter Course के बारे में बहुत ही आसान भाषा में आपको बताने का प्रयास किया है। अगर आपको जानकारी अच्छी लगीं तो यह जानकारी को उन सभी लोगों तक जरूर शेयर करें जो आगे आईटीआई फ़िटर करने की सोच रहें हैं। धन्यवाद

No comments:

Post a Comment

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template