Saturday, March 11, 2023

ITI Kya hai Hindi Mein - पूरी जानकारी (2023)

आज के टाइम मैं ज्यादातर स्टूडेंट्स दस वीं पास करने के बाद या फिर बारहवीं पास करने के बाद अक्सर कन्फ्यूज हो जाते हैं समझ में नहीं आता है कि क्या करे और क्या करना चाहिए? तो इस सिचुएशन में आप अपने पढ़े लिखे दोस्तों या फैमिली से पूछते हैं कि क्या करना चाहिए ताकि आगे जा करके हमें जॉब मिल सके? तो आपके दोस्त आपको कई प्रकार के कोर्सेज के बारे में बताते हैं, लेकिन आपने कहीं न कहीं आईटीआई (ITI) के बारे मैं जरूर सुना होंगा।


आईटीआई(ITI) इस कोर्स को आप आठवीं क्लास या फिर दसवीं और बारहवीं, पास करने के बाद में कर सकते हैं तो आज हम इस आर्टिकल में आपको आईटीआई की पूरी जानकारी देंगे कि आईटीआई कोर्स क्या है? आईटीआई करने से क्या फायदा मिलता है और ये कोर्स हमे कब करना चाहिए और क्यों करना चाहिए? तो अगर आप भी आठवीं क्लास से लेकर के बारहवीं क्लास के बीच के स्टूडेंट हैं और आपको भी आगे आईटीआई करना है तो आज की हमारी ये जानकारी आपकी पूरी हेल्प करेगी।


iti kya hai hindi me


12 वीं के बाद आईटीआई कोर्स - ITI Information

आइए जानते हैं कि आईटीआई कोर्स क्या है? सबसे पहले यह जानना जरूरी हैं कि iti क्या हैं? आईटीआई एक इंडस्ट्रियल कोर्स है, जिसका पूरा नाम इन्डस्ट्रीअल ट्रेनिंग इन्स्टिट्यूट हैं, जो कि आठ वीं से लेकर बारहवीं क्लास तक के स्टूडेंट्स के लिए बनाया गया है इस कोर्स की खासियत ये है की इसमें स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री लेवल पर काम करने के लिए तैयार किया जाता है ताकि आप एक अच्छी जॉब पा सकें इस कोर्स को आठवीं से लेकर के बारहवीं तक के सभी स्टूडेंट्स कर सकते हैं जहाँ पर आपको कई तरह के कोर्स यानी की ट्रेड कराए जाते हैं, जैसे की मैकनिक, इलेक्ट्रॉनिक फैशन, डिज़ाइनिंग, फिटर, कंप्यूटर और बहुत सारे ऐसे और भी कोर्स कराए जाते हैं जिन्हें आप करके एक अच्छी जॉब पा सकते हैं।



ITI Full From in Hindi (आईटीआई फूल फार्म)

जिस कोर्स के बारे मैं आप जानकारी ले रहें हैं उस कोर्स का फूल फार्म जानना बहुत जरूरी हैं -

ITI - Industrial Training Institute

आईटीआई - इन्डस्ट्रीअल ट्रेनिंग इन्स्टिट्यूट

हिंदी मैं - औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान


ITI के लिए योग्यता

चलिए अब बात करते हैं आईटीआई की योग्यता के बारे मैं, आईटीआई के लिए आपको दस वी (10th) पास होना बहुत जरूरी हैं अगर आप सरकारी आईटीआई मैं प्रवेश लेने की सोच रहें हैं तो इस के लिए आपको 10th में अच्छे पर्सेंटेज (%) होना बहुत जरूरी हैं और आईटीआई कोर्स के लिए किसी भी तरह की किताबी ज्ञान या इंग्लिश ज्ञान का होना जरूरी नहीं है।



ITI Karne ke Fayde in Hindi (आईटीआई करने से क्या फ़ायदे)

आइए जान लेते हैं कि आईटीआई करने के फ़ायदे, इस कोर्स को करने के काफी सारे फायदे हैं, इसमें आपको थ्योरी के मुकाबले प्रैक्टिकल ट्रेनिंग ज्यादा दी जाती है ताकि आपको अच्छे से समझाया जा सकें। आईटीआई को आठवीं से लेकर के बारहवीं तक के सभी स्टूडेंट कर सकते हैं। 

गवर्नमेंट आईटीआई (ITI) कॉलेज में आपको कम फीस देकर आईटीआई कोर्स कर सकते हैं आईटीआई कोर्स के बाद आप डिप्लोमा मैं, सेकंड इअर में भी ऐडमिशन ले सकते हैं आईटीआई मैं आपको छह महीने, एक साल और दो साल तक के कोर्सेस मिलेंगे। आईटीआई (ITI) करने के बाद आप कम समय मैं ही, अपने experiance से एक अच्छी जॉब कर सकते है। यदि आप जॉब नहीं करना चाहते तो खुद का कारोबार सुरू कर सकते है। आईटीआई करने के बाद आप सरकारी जॉब जैसे- RRB ALP जेसे पद के लिए भी तैयारी कर सकते है।



ITI me Admission Kaise Le in Hindi

आईटीआई में ऐडमिशन लेने का प्रोसेज बहुत ही आसान है हर साल आईटीआई जुलाई या फिर अगस्त में फॉर्म निकलते हैं, जिससे आप ऑनलाइन भर सकते हैं आईटीआई की ऑफिसियल वेबसाइट पर, जिसकी कीमत करीब एक सौ पचास, रुपए है आईटीआई में ऐडमिशन एंट्रेंस यानी की मेरिट लिस्ट के बेस पर होता है यानी आपको आईटीआई कॉलेज में ऐडमिशन लेने के लिए कुछ राउंड से गुजरना पड़ेगा तभी आपको ऐडमिशन मिल सकता है। 



ITI में अप्लाई कैसे करें

तो आइये अब आगे जानते हैं कि कैसे आप आईटीआई कोर्स के लिए ऑनलाइन अप्लाइ कैसे कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आईटीआई की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं जिस भी स्टेट(राज्य) से आप है वह मेन्शन करें, और अपना रजिस्टर कीजिये वेबसाइट पर न्यू कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके, अब आईटीआई फॉर्म में जो भी डिटेल्स कही जा रही है जैसे की नाम, अड्रेस(adress) इन सब को फिल् कीजिये अब जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कीजिए वेबसाइट पर और अपने फॉर्म को सब्मिट कर दें और इस फॉर्म का प्रिंट आउट ले लीजिये ताकि आगे काम आए ज्यादा डिटेल्स के लिए वेबसाइट को रोजाना चेक करते रहिये कि कोई अपडेट आया है या नहीं।


ITI Me Admission ke Liye Document

आईटीआई कोर्स को ऑनलाइन अप्लाइ करने के लिए कुछ जरूरी चीजें -

  • मार्कशीट 8th/10th/12th 
  • जाति प्रमाण पत्र (कम्यूनिटी सर्टिफिकेट SC,OBC के लिए)
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स (पासबुक)
  • डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/phonepay ऑनलाइन पेमेंट के लिए



ITI Me Admission Kab Tak Hoga 2023

अब बात करते हैं की आईटीआई मैं एडमिशन कब तक होगा जैसा की पिछले साल कोरोना के चलते आईटीआई के एडमिशन लेट हो गए थे लेकिन इस बार आईटीआई के एडमिशन जुलाई या अगस्त महीने के लास्ट तक हो सकते हैं।


आईटीआई कितने प्रकार की होती हैं

अब आगे बात करते है की आईटीआई कितने प्रकार की होती हैं, आईटीआई कोर्स को दो भागों में बाटा गया हैं चलिए इस के बारे मैं आपको विस्तार से बताता हूं - 

  1. Engineering Technical Trade

इस भाग मैं वह ट्रेड आती हैं जो टेक्निकल फील्ड से संबंध रखती हैं जैसे -

  • Electrician
  • Fitter
  • Welder
  • Turner
  • Electronics etc.


  1. 2)Engineering Non Technical Trade

इस भाग मैं वह ट्रेड आती हैं जो टेक्निकल फील्ड से संबंध नहीं रखती हैं जैसे -


लड़कियों के लिए आईटीआई

लड़कियों के लिए सबसे अच्छी नॉन टैक्निकल ट्रेंड होती हैं क्यूंकि टेक्निकल ट्रेड मैं कुछ भारी काम वाली ट्रेड जायदातर होती है जिस से लड़कियों को प्रॉब्लम हो सकती हैं। Example - 

  • Fashion design
  • Computer operator
  • Dress making
  • Stenographer
  • CoPA
  • Hair and skin care etc.
  • यह ट्रेंड लड़कियों के लिए बहुत अच्छी हैं जो ट्रेड टेक्निकल फील्ड से संबंध नहीं रखती।



आईटीआई कब कर सकते हैं

तो इसका जवाब है कि आईटीआई कोर्स अब चौदह साल से लेकर के 35 साल तक कभी भी कर सकते हैं दूसरा सवाल आईटीआई के फॉर्म कब निकलते हैं? इसका जवाब है कि आईटीआई के फॉर्म जुलाई या अगस्त के महीने में निकलते हैं और दसवीं के रिजल्ट के बाद ही निकलते हैं।



आईटीआई फ़ीस

आईटीआई कॉलेज में फीस कितनी लगती है? इसका जवाब मैं आपको दो भागों मैं बताऊंगा

1) सरकारी आईटीआई फीस (Govt. ITI)

 सरकारी आईटीआई में केवल एडमिशन फ़ीस ही लगती हैं जो कि आपको ऑनलाइन ही जमा करनी होती हैं उस के बाद आपको एक साल तक फीस देनी की ज़रूरत नहीं होती हैं अगर हम बात करें की यह फ़ीस कितनी होती हैं तो यह फ़ीस करीब 4500₹ से 5000₹ के बीच हो सकती हैं।


2) प्राईवेट आईटीआई फीस (Private ITI)

अगर आप प्राइवेट कॉलेज में ऐडमिशन लेते हैं तो शायद इसके लिए आपको बीस से लेकर तीस हज़ार रुपए तक के बीच में देना पड़ सकता है। लेकिन यह आपकी ट्रेड के ऊपर भी निर्भर करता हैं यदि आप इलेक्ट्रीशियन जैसी ट्रेड को लेते हैं तो शायद आपको जायदा फीस देनी पड़ सकती हैं।


अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न।


Q1 - ITI की सैलरी कितनी होती हैं?

Ans - आप यह ज़रूर सोच रहे होंगे की आईटीआई की सैलरी कितनी होती होंगी, लेकिन यह सैलरी निर्भर करती हैं की आपने सीखा क्या हैं आपके पास कितना experiance है लेकिन अगर हम फिर भी आईटीआई की सैलरी की बात करें तो यह प्राईवेट कंपनी मैं क़रीब 10,000 से 20,000 के बीच या इस से जायदा भी हो सकती हैं।


Q2 - 12वीं के बाद आईटीआई कर सकते हैं क्या?

Ans - जी हां बिल्कुल आप 12वीं के बाद आईटीआई कर सकते हैं, लेकिन याद रखें जो आपकी एडमिशन मैरिट सूची हैं, वह 10th के पर्सेंटेज के बेस पर ही होंगी।


Q3 - आईटीआई के लिए कितनी पढ़ाई चाहिए?

Ans - इसका जवाब यह है कि इस कोर्स के लिए आपके पास आठवीं या फिर दसवीं का सर्टिफिकेट होना चाहिए और ये डिपेंड करता है कि आप कौन सा कोर्स चुनते हैं।


Q4 - आईटीआई मैं क्या करना पड़ता हैं?

Ans - आईटीआई मैं पढ़ाई के अलावा प्रैटिकल वर्क जायदा सिखाया जाता हैं। इसलिए आईटीआई मैं प्रैटिकल वर्क जायदा करना पड़ता हैं।


Q5 - आईटीआई में कितने साल का कोर्स होता है? 

Ans - इसका जवाब है कि इस कोर्स में आपको तरह तरह के कोर्सेस मिलते हैं, जो कुछ छह महीने के होते हैं कुछ एक साल के होते हैं और कुछ दो साल के होते हैं।


CONCLUSION

मैं आईटीआई कर चुका हू और मैने आपको बहुत ही आसान भाषा मैं बताया हैं। आसा करता हूं की आईटीआई कोर्स के बारे में यह जानकारी आपको अच्छी लगीं होंगी, अगर अच्छी लगीं हो तो यह जानकारी उन सभी लोगों तक जरूर शेयर करें जो आगे आईटीआई करना चाहते है।

No comments:

Post a Comment

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template