हैलो दोस्तों, वैसे ये तो हम सभी जानते हैं कि टेक्नोलॉजी (technology) और इन्वेंशन्स(आविष्कार) कितनी तेजी से बढ़ रहे हैं ऐसे में कंप्यूटर बैकग्राउंड रखने वाले कैंडिडेट्स की डिमांड भी लगातार बनी हुई है तभी तो 12th क्लास पास करने के बाद ऐसे स्टूडेंट जिन्हें शॉर्ट पीरियड ऑफ टाइम में कोर्स कंप्लीट कर के जॉब शुरू करनी हो, वो DCA Courses में कैरिअर बनाने का सोचने लगे हैं और ऐसे स्टूडेंट्स के लिए एक बहुत अच्छा कोर्स है डिप्लोमा इन कंप्यूटर ऐप्लिकेशंस यानी डीसीए, DCA Course Details in Hindi के बारे में आपको भी जरूर से जान लेना चाहिए
ताकि आपको पता चल सके कि यह कोर्स आपके लिए सूटेबल रह सकता है या नहीं इसलिए इस ऑर्टिकल में DCA Course in Hindi की डिटेल्ड जानकारी लेने के लिए अगले कुछ मिनट इन्वेस्ट कीजिए इस लेख पर, तो चलिए शुरू करते हैं -
DCA Course Details in Hindi (DCA Course in Hindi)
DCA Courses एक शॉर्ट टर्म कोर्सेज इसकी ड्यूरेशन इन्स्टिट्यूट वाइस 6 से बारह(12) महीने हुआ करती है इस कोर्स के जरिए स्टूडेंट्स को कंप्यूटर ऐप्लिकेशंस की डीप नॉलेज मिलती है और स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल एंड टेक्निकल स्किल्स भी सीखने को मिलती है, DCA Course बहुत ही अच्छा माना जाता है क्यूंकि इस कोर्स में आपको कम समय में एक अच्छी कंप्यूटर स्किल्स सीखने को मिल जाती है।DCA Course Eligibility Criteria in Hindi (डीसीए कोर्स की योग्यता)
DCA कोर्स के योग्यता की बात करें तो आपको टेन प्लस टू (10+2) क्लास किसी रेकग्नाइज़्ड बोर्ड से पास करनी होगी और मिनिमम कट ऑफ तो इन्स्टिट्यूट टु इन्स्टिट्यूट वैरी करेगी फिर भी आपके मिनिमम 40% मार्क्स होने तो जरूरी ही है लेकिन अब आप इस मिनिमम रिक्वायरमेंट के अकॉर्डिंग ही स्टडी करना शुरू मत कर देना, बल्कि यह याद रखना कि टेन प्लस टू(10+2) 12th क्लास आपके कैरिअर के लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट क्लास होती है।इसलिए कोशिश तो यही कीजिएगा की इसमें आप अपना बेस्ट ही परफॉर्म करे वैसे बात करें DCA कोर्स में ऐडमिशन की तो इस कोर्स में ऐडमिशन टेन प्लस टू(10+2) ग्रेड्स के बेस पर ही दिया जाता है यानी इसके लिए कोई पर्टिकुलर एंट्रेंस एग्ज़ैम नहीं होता है और आपको अपने शैक्षिक बैकग्राउंड के बेस पर ही इस कोर्स में डाइरेक्ट ऐडमिशन मिल जायेगा इस ऐडमिशन प्रोसेसर में एक कॉलेज टू कॉलेज थोड़ा वेरिएशन मिल सकता है
इसलिए जिस भी कॉलेज में आप ऐडमिशन लेना चाहे उसके ऐडमिशन प्रॉसेस और क्राइटिरिया को एक बार अच्छे से समझ लें, उसके बाद ही अप्लाई करें।
DCA Full From in Hindi (डीसीए का फुल फॉर्म)
अब जान लेते है की डीसीए का फुल फॉर्म क्या होता है क्यूंकि जिस कोर्स के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं उस कोर्स का फुल फॉर्म जरूर पता होना चाहिए -डीसीए का फुल फॉर्म - डिप्लोमा इन कंप्यूटर ऐप्लिकेशन
DCA Full From - Diploma in Computer Application
DCA Course Fees in Hindi (डीसीए कोर्स की फीस)
अगर हम बात करें DCA Course की फ़ीस की यह निर्भर करता है की आप इस DCA कोर्स को किस यूनिवर्सिटी से कर रहे हैं फिर भी हम अगर मिनिमम फीस की बात करे तो DCA कोर्स की फीस आठ हजार (8,000₹) से लेकर ग्यारह हजार (11,000₹) के बीच हो सकती है लेकिन अगर आप इस DCA कोर्स को डिस्टैन्स से करेंगे तो सायद आपको कम फीस देनी पड़ सकती हैं लेकिन आप इस DCA कोर्स को रेगुलर ही करे।Best Institute For DCA Course
अब जान लेते हैं DCA कोर्स करने के लिए इंडिया के बेहतरीन यूनिवर्सिटी के नाम और उनकी फीस के बारे में -- पंजाब यूनिवर्सिटी में डीसीए कोर्स की फीस बीस हज़ार आठ सौ रुपए है (20,800₹)
- यूनिवर्सिटी ऑफ कलकत्ता (University of Calcutta) जहाँ डीसीए कोर्स की फीस सात हज़ार आठ सौ दस रुपए हैं (7,810₹)
- सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी (Savitribai Phule Pune University) में डीसीए की फीस पांच हज़ार आठ सौ पचास रुपए है (5,850₹)
- जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी न्यू दिल्ली (Jamia Millia Islamia University New Delhi) में DCA कोर्स की फीस पांच हज़ार छे सौ दस रुपये है (5,610₹)
- यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास (University of Madras) में DCA कोर्स की फीस चार हज़ार नौ सौ पचास रुपए (4,950₹) जबकि
- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) में डीसीए कोर्स की फीस उन्नीस सौ रुपये है
- माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय (Makhanlal Chaturvedi National Journalism University) में DCA कोर्स की फीस आठ हजार रूपए है (8,000₹)
इनके अलावा आप मुंबई यूनिवर्सिटी मुंबई नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट मुंबई माधव यूनिवर्सिटी सिरोही अन्नामलाई यूनिवर्सिटी चिदंबरम और मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज चेन्नई से भी डीसीए कोर्स को कर सकते हैं।
DCA Karne Ke Baad Job (डीसीए कोर्स रोजगार के अवसर)
DCA कोर्स कंप्लीट करने के बाद आपको मिलने वाली जॉब पोज़िशन्स के बारे में जानें तो आप- कंप्यूटर ऑपरेटर (Computer Operator)
- वेब डिजाइनर (Web designing )
- सॉफ्टवेयर डेवलपर (Software developer)
- सी प्लस प्लस डेवलपर और अकाउंटेंट की जॉब पा सकते हैं|
DCA Salary Per Month in Hindi (डीसीए सैलरी)
अगर हम बात करे की डीसीए कोर्स पूरा करने के बाद आप कितनी महीने की सेलरी पा सकते है लेकिन डीसीए की सेलरी निर्भर करती है की आपके पास एक्सपीरियंस कितना है फिर भी अगर हम बेसिक मिनिमम DCA Salary की बात करे तो यह 8,000₹ से लेकर 10,000₹ per month के बीच हो सकती है।और अगर हम Annual (वार्षिक) सेलरी की बात करे तो कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर आप दो से तीन लाख पर का सैलरी पैकेज पा सकते हैं वेब डिजाइनर की पोज़ीशन पर चार से पांच लाख पर सैलरी ले सकते हैं सॉफ्टवेयर डेवलपर की पोज़ीशन पर आपको तीन से पांच लाख पर ऑफर हो सकते हैं सी प्लस प्लस(C++) डेवलपर बनकर आप चार से छे लाख पर का पैकेज ले सकते हैं और अकाउंटेंट की पोज़ीशन पर आपको एक से दो लाख पर का सैलरी पैकेज ऑफर हो सकता है
इन सारी जॉब ऑप्शंस के अलावा आप के लिए सिस्टम टेस्टर ग्राफिक डिजाइनर ऐप्लिकेशन सपोर्ट एग्जीक्यूटिव और डेटा एंट्री ऑपरेटर जैसे ऑप्शंस भी ओपन रहते हैं लेकिन अगर आप इस सैलरी पैकेज को बढ़ोतरी करना चाहे तो एक्सपिरियंस हो जानें के बाद आपको एक अच्छी जॉब मिल सकती हैं।
लेकिन इसके अलावा भी एक तरीका है, डीसीए कोर्स करने के बाद अब जॉब के लिए एलिजिबल तो हो जाएंगे, लेकिन अगर आपको अपनी नॉलेज एन्हेंस करनी है ताकि आपको मिलने वाले जॉब ऑपर्च्यूनिटीज(अवसर) कैरिअर ग्रोथ और सैलरी पैकेज काफी अच्छे हो तो आप इन कोर्सेस के बारे में भी एक बार सोच सकते हैं -
- ऐडवान्स डिप्लोमा इन कंप्यूटर ऐप्लिकेशन(ADCA)
- बैचलर ऑफ कंप्यूटर ऐप्लिकेशन यानी बीसीए(BCA)
- मास्टर ऑफ कंप्यूटर ऐप्लिकेशन यानी एमसीए(MCA)
- पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर ऐप्लिकेशन(PGDCA)
- DCA कंप्लीट कर चूके कैंडिडेट्स को हायर करने वाले टॉप नियोक्ताओं में शामिल हैं टीसीएस इन टल कॉक्सी, नैनटेस, एचसीएल(HCL), डेल, एनआईआईटी(NIIT), टेक महिन्द्रा।
DCA Course Syllabus in Hindi
अब जान लेते है की डीसीए कोर्स का सिलेबस क्या होता है DCA एक साल का कोर्स है जिसमें दो सेमेस्टर होते है सभी यूनिवर्सिटी का सिलेबस एक जैसा नहीं होता है कुछ यूनिवर्सिटी का सिलेबस कुछ अलग भी हो सकता है -डीसीए ( DCA ) I Semester
कम्प्यूटर्स फण्डामेन्टल्स
पी.सी. पैकेजस ( वर्ड , एक्सेल , पॉवरप्वॉइण्ट)
डाटाबेस यूजिंग फॉक्सप्रो
डाटाबेस यूजिंग एम.एस. एक्सेस
डीसीए ( DCA ) || Semester
आई.टी. ट्रैन्ड्स
इन्टरनेट एण्ड ई - कॉमर्स
मल्टिमीडिया विद कोरल ड्रा
डी.टी.पी. विद पेजमेकर एण्ड फोटोशॉप
यह भी पढ़ें -
PGDCA कंप्यूटर कोर्स
DCA Course Online
आप चाहें तो अपने कम्फर्ट के हिसाब से अगर ऑफलाइन नही कर पा रहे है तो इस DCA डिप्लोमा कोर्स को ऑनलाइन या डिस्टेन्स एजुकेशन से भी कर सकते हैं और अगर आप ऑनलाइन लर्निंग करना चाहे तो इन ऑनलाइन यूनिवर्सिटी के द्वारा इस DCA कोर्स को पूरा कर सकते है -इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ स्किल डेवलपमेंट
ट्रेनिंग यू डम नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट
सल्यूशनस ए सी एम कॉल इन स्कूल इन्डिपेन्डेन्ट
स्किल डेवलपमेंट मिशन और एमिटी यूनिवर्सिटी ऑनलाइन से आप इस कोर्स को कर सकते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q1 - DCA में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
Ans - DCA कोर्स में स्टडी किये जाने वाले सब्जेक्ट है माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस ऑपरेटिंग सिस्टम्स, डेटा मैनेजमेंट एंड आर, डी बी, एम एस सी प्रोग्रामिंग, विज़ुअल बेसिक्स, फंडामेंटल ऑफ इंटरनेट इन कंप्यूटरों ऑर्गेनाइजेशन, मल्टीमीडिया ऐंड फोटोशॉप टैली, ईआरपी, कोरल ड्रॉ और सी प्लस प्लस(C++) जावा(JAVA) जैसी ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग।Q2 - डीसीए का स्कोप क्या हैं?
Ans - आज के टाइम में डीसीए जैसे कोर्स का बहुत स्कोप है क्यूंकि आज का युग इंटरनेट और कंप्यूटर का ही है जो व्यक्ति डीसीए जेसे कोर्स पूरा कर लेता है और उसके पास एक दो साल का एक्सपीरियंस है तो वह आज के समय में एक अच्छी जॉब पा सकता हैं।Q3 - डीसीए और एडीसीए में क्या अंतर होता है?
Ans - यहाँ पर एक पॉइंट क्लियर करना अभी बाकी है कि डीसी और एडीसी में क्या अंतर होता है? तो देखिये डीसीए की फुल फॉर्म तो आप जान ही चूके हैं डिप्लोमा इन कंप्यूटर ऐप्लिकेशन और ऐड सीए की फुल फॉर्म होती है ऐडवान्स डिप्लोमा इन कंप्यूटर ऐप्लिकेशंस डीसीए कोर्स की ड्यूरेशन जहाँ छह से बारह महीने तक हो सकती है, वहीं एडीसीए की ड्यूरेशन बारह महीने हुआ करती हैंडीसीए का मेन ऑब्जेक्टिव स्टूडेंटस को कंप्यूटर्स की फन्डामेंटल नॉलेज देना होता है और इसके लिए इन्टरनेट माइक्रोसॉफ्ट टूल्स ऑपरेटिंग सिस्टम से ऐसे रेलवे, वन, टॉपिक्स स्टडी कराए जाते हैं वहीं एडीसी एक हाइअर लेवल कोर्स है और इसके नाम से भी तो पता चल रहा है कि यह एक एडवांस कोर्स है ये कोर्स कंप्यूटर्स और उसके वाइटल ऐप्लिकेशंस की डीप नॉलेज ऑफर करता है
इसके टॉपिक्स में टाइपिंग पेजमेकर, माइक्रोसॉफ्ट टूल्स टैली, ईआरपी आर डी बी एम एस और डेटा मैनेजमेंट एक्स्ट्रा इन्क्लूड होते है डी सी ए कंप्लीट करने के बाद मिलने वाले सैलरी पैकेज से एडीसीए का सैलरी पैकेज हाइअर होता है जैसे ढ़ाई लाख से सात लाख पर तक तो दोस्तों इस तरीके से इन दोनों कोर्स का डिफरेन्स भी आपको समझ में आ गया है और DCA Course Details in Hindi से रिलेटेड सभी इम्पोर्टेन्ट जानकारियां भी आपको इस आर्टिकल में मिल गई है तो फिर बिना देर किए ये डिसाइड कीजिए कि ये कोर्स आपके लिए हेल्पफुल रहेगा या नहीं।
No comments:
Post a Comment