Sunday, April 2, 2023

ITI Electrician Course Details in Hindi - योग्यता, फ़ीस, एडमिशन, जॉब, सैलरी

हैलो दोस्तों अगर आपको इलेक्ट्रिसिटी पर चलने वाले डिवाइसेस यानी पंखा, कूलर, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, टीवी, मोटर इसके साथ साथ घर में उपयोग होने वाली वाइरिंग इत्यादि को रिपेयर करना और इनके बारे में जानना पसंद है तो आप ITI Electrician का ट्रेड कर के अपनी लाइफ सेट कर सकते है, 10th और 12th पास करने के बाद वो बहुत से स्टूडेंट्स का मन आईटीआई का कोर्स करना होता है लेकिन बहुत सारे स्टूडेंट्स इसी में कन्फ्यूज़ हो जाते हैं कि आईटीआई में ऐसा कौन सा कोर्स है? जिसकों हम लोग सेलेक्ट करें और जिसमें अच्छा करियर ऑप्शन है



ITI Electrician trade को आईटीआई का सबसे पॉपुलर कोर्स माना जाता हैं क्योंकि आज के समय में हम लोग हर एक छोटा और बड़ा काम करने के लिए मशीन का उपयोग करते हैं और जो मशीन सिर्फ इलेक्ट्रिसिटी पर चलती है उन मशीन में कभी न कभी कोई न कोई खराबी आ ही जाती है उस समय उस मशीन को ठीक करने के लिए एक इलेक्ट्रिशन की जरूरत पड़ ही जाती है। हमारे घर में यूज़ होने वाली कई सारी चीजे जैसे की पंखा, लाइट, एसी, कूलर, वाशिंग मशीन, फ्रिज इत्यादि


iti electrician in hindi


कभी ना कभी खराब हो ही जाता है और कभी कभी हमारे घर में नई प्रकार की वाइरिंग भी लगानी होती है तो उस समय हम लोग एक इलेक्ट्रिशन को ही घर पे बुलाते हैं और वो इलेक्ट्रिशन हमारे घर का सारा काम करके देता है इलेक्ट्रीशियन की मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड है तो दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के अंदर मैं आप सभी को फुल डिटेल में बताने वाला हूँ 


की आईटीआई इलेक्ट्रिशन का ट्रेड क्या है? इलेक्ट्रीशियन का काम क्या होता है? आईटीआई इलेक्ट्रिशन ट्रेड के अंदर हमें क्या क्या सिखाया जाता है, आईटीआई इलेक्ट्रिशन का ट्रेड करने के लिए या फिर कोर्स करने के लिए क्या एलिजिबिलिटी क्राइटिरिया है?ITI Electrician के कोर्स को करने में कितना समय लगेगा? ITI Electrician कोर्स को करने में कितनी फीस लगेगी? Electrician कोर्स कंप्लीट कर लेने के बाद हम कौन कौन सी कंपनी में जॉब हासिल करेंगे? 


आईटीआई इलेक्ट्रीशियन (ITI Electrician in Hindi)

सबसे पहले हम लोग ये जान लेते है की आईटीआई इलेक्ट्रीशियन क्या है?(What is ITI Electrician in Hindi) आईटीआई इलेक्ट्रीशियन का जो कोर्स है, वो काफी ज्यादा पॉपुलर कोर्स है और काफी पुरानी ब्रांच है जब से हमारे भारत में आईटीआई के कोर्स लॉन्च किए गए हैं तो उस समय से लेकर आज तक सबसे ज्यादा पॉपुलर कोर्स इलेक्ट्रिशियन ही रहा है और सबसे ज्यादा स्टूडेंट इसी ट्रेड में ऐडमिशन लेते हैं। 


इलेक्ट्रिशियन ट्रेड देश के लगभग सभी इंस्टिट्यूट्स में अवेलेबल होता है स्टूडेंट 10th और 12th के बाद डाइरेक्ट आईटीआई इलेक्ट्रीशियन का ट्रेड कर सकते हैं आईटीआई इलेक्ट्रिशियन ट्रेड के अंदर आपको थ्योरी कम और प्रैक्टिकल ज्यादा सिखाया जाता है क्योंकि प्रैक्टिकल करने पर ही आपको सारी चीजें समझ में आ जाती है एक इलेक्ट्रिशियन बिजली से रिलेटेड सभी प्रकार के काम में कर सकता है, एक इलेक्ट्रीशियन फैक्ट्रियों, कार्यशालाओं (Workshop), पॉवर हाउसों की Care and Maintenance आदि करता है। 


बिल्डिंग के अंदर जो भी फ्लैट बनते है, उन फ्लैट के अंदर जो भी वाइरिंग होती है उन वाइरिंग का सेटअप भी एक इलेक्ट्रीशियन के द्वारा ही किया जाता है आप फ्यूचर में बिल्डिंग कनेक्शन के ऑर्डर ले सकते हो, ट्रांसमिशन लाइन को डालने का ऑर्डर ले सकते हो या फिर आप अपना खुद का इलेक्ट्रॉनिक रिपेरिंग शॉप भी ओपन कर सकते है।



ITI Electrician me kya kya sikhaya jata hai (आईटीआई इलेक्ट्रीशियन में क्या क्या सिखाया जाता है)

अब बात करते है की आईटीआई इलेक्ट्रिशियन में आपको क्या क्या सिखाया जाता हैं, जो भी स्टूडेंट आईटीआई इलेक्ट्रीशियन का ट्रेड कंप्लीट कर लेता है, वो स्टूडेंट इलेक्ट्रिसिटी से रिलेटेड सारे काम कर सकता है ITI Electrician course के अंदर हमें सभी प्रकार की इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट(equipment) को कैसे उपयोग करना होता है? कैसे फिट करना होता है, घरेलू वायरिंग को कैसे फिट करना होता है, किसी भी इलेक्ट्रॉनिक चीज़ को किस तरीके से रिपेयर करना होता है बिजली के जो भी तार होते हैं उनको कैसे इन्स्टॉल करना होता है


किस तरीके से उनकी अर्थिंग लगानी होती है AC करेंट क्या होता है, DC करेंट क्या होता है, जेनरेटर मोटर कैसे काम करता है, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट्स कैसे काम करते है? रेजिडेंशियल, कमर्शियल, इंडस्ट्रियल वाइरिंग के बारे में सिखाया जाता है रेजिडेंशियल, कमर्शियल ऐड, आउटडोर लाइटिंग, इन्स्टॉलेशन के बारे में सिखाया जाता है पावर जेनरेशन डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसमिशन सिस्टम से इन्सुलेटर अर्थिंग कैपेसिटर ऐंड इलेक्ट्रिकल सर्किट्स बैटरी, मोटर खराब हो जाने पर कैसे ठीक करना है और भी बहुत कुछ आपको इन दो सालों में सिखाया जाता है।



आईटीआई इलेक्ट्रीशियन एडमिशन योग्यता (ITI Electrician Admission Eligibility in Hindi)

अभी दोस्तों, हम लोग ये जान लेते हैं की एक ITI Electrician का ट्रेड करने के लिए क्या एलिजिबिलिटी क्राइटिरिया है? तो दोस्तों का ये कोर्स करने के लिए आपको 10th पास आउट होना कंपलसरी है आप दसवीं के बाद डाइरेक्ट ITI Electrician course को कर सकते है लेकिन मार्केट में इतना तो कॉम्पिटिशन बढ़ गया है की ग्रैजुएट या फिर 12th पास होने वाला स्टूडेंट भी ITI Electrician के जॉब के लिए अप्लाई करता है तो इसीलिए मैं आप को Recommend करूँगा कि आप अपनी 12th पास करे फिर आईटीआई इलेक्ट्रीशियन के लिए अप्लाई करे।



ITI Electrician trade करने के लिए आप 12th किसी भी स्ट्रीम से पास आउट कर सकते हो चाहे आप आर्ट्स (Art), कॉमर्स या साइंस (Science) इनमें से कोई भी सब्जेक्ट सेलेक्ट करके आप अपनी बारहवीं पास करें और उसके बाद आप ITI Electrician trade के लिए अप्लाई करे लेकिन इस कोर्स को करने के लिए आपको मिनिमम 10th पास आउट होना कंपलसरी है इस कोर्स में ऐडमिशन लेने के लिए आपकी एज फोर्टीन इयर्स (14 year) से ज्यादा ट्वेंटी फाइव इयर्स (25 years) से कम होनी चाहिए जो भी स्टुडेंट एससी(SC), एसटी(ST) और ओबीसी(OBC) कैटेगरी(Category) के है उन स्टूडेंट्स को आयु (Age) में थ्री इयर्स (3 years) की छूट दी जाती है।



आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कोर्स फीस (ITI Electrician Fees in Hindi)

तो अब हम यह भी जान लेते हैं कि आईटीआई इलेक्ट्रीशियन का कोर्स करने में कितनी फीस लगती है, ITI Electrician बनने के लिए आपको ITI Electrician का ट्रेड करना होता है, जो टोटल 2 years का होता है और इस कोर्स को करने के दो तरीके हैं एक तो आप गवर्नमेंट कॉलेज से ही इस कोर्स को कर सकते हो और दूसरा है आप प्राइवेट कॉलेज से ही इस कोर्स को कर सकते हो अगर आप पढ़ाई में अच्छे हो आपको अच्छे परसेंटेज आते हैं और आप एक गवर्नमेंट स्कूल से पढ़े लिखे हो तो आप गवर्नमेंट कॉलेज में आईटीआई के लिए एडमिशन ले सकते हो यहाँ पर आपको आईटीआई इलेक्ट्रीशियन के कोर्स के लिए तीन हज़ार रुपए (3000₹) से लेकर पांच हज़ार रूपीस (5000₹) तक की फीस देनी हो सकती है।



और अगर आप आईटीआई इलेक्ट्रीशियन का कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हो तो इस कोर्स के लिए आपको लगभग चालीस हज़ार रूपीस तक का खर्च आएगा और दोस्तों ये जो फीस है वो अलग अलग प्लेस पर अलग अलग होती है अगर आपका कॉलेज सिटी में है तो वहाँ पर थोड़ी ज्यादा फीस हो सकती है और अगर आपका कॉलेज किसी गांव में हो तो वहाँ पर आपकी फीस कम हो सकती है।



आईटीआई इलेक्ट्रीशियन जॉब (ITI Electrician Job)

हम लोग ये जान लेते हैं की इलेक्ट्रिशन का ट्रेड करने के बाद हम कहाँ कहाँ पर जॉब हासिल कर सकते हैं? अगर आप ITI Electrician का ट्रेड कंप्लीट कर लेते हैं तो उसके बाद आप गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों सेक्टर्स के अंदर जॉब हासिल कर सकते है और अपना बेहतर करियर बना सकते हैं इसके अलावा आप अपना खुद का बिज़नेस भी स्टार्ट कर सकते है अगर जॉब की बात करें तो आप किसी भी स्टेट में बिजली विभाग के अंदर जॉब हासिल कर सकते हो या फिर आप किसी भी बड़ी प्राइवेट कंपनीज़ में जॉब हासिल कर सकते हैं आप बिजली प्रोडक्शन लाइन में लाइटमैन, बायर मैन, वेल्डर, इलेक्ट्रिकल मशीन ऑपरेटर, टेक्नीशियन, आप गवर्नमेंट सेक्टर्स के अंदर पब्लिक सेक्टर्स, NTPC, प्राइवेट इंडस्ट्रीज, बेल सेल, रेलवे जैसे गवर्नमेंट सर्विसेज के अंदर जॉब हासिल कर सकते है।



अगर आप अपना इलेक्ट्रिशियन का लाइसेंस बनवा लेते है तो आप खुद का बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है जिसमे आप किसी भी बिल्डिंग या फिर कंपनी में वायरिंग करने का ठेका ले सकते हो और एक ठेकेदार भी बन सकते हो एक ITI Electrician का कोर्स करने के बाद आपके सामने बहुत सारे कैरिअर ऑप्शन्स निकल के आ जाते है बस आपको वो अपनी समझदारी से इनमें से कोई भी एक का चयन करना है और आगे अपना भविष्य सुधारना है। 



ITI Electrician Salary (आईटीआई इलेक्ट्रीशियन सैलरी)

अब आपके मन में यह सवाल होंगा की आईटीआई इलेक्ट्रिशियन करने के बाद सेलरी कितनी मिलती होंगी ITI Electrician की सैलरी की बात करें तो आईटीआई करने के बाद एक फ्रेशर को दस हज़ार रुपए से लेकर बारह हज़ार रुपए की सैलरी दी जाती है जैसे उसके पास एक साल का एक्सपीरियंस आ जाता है तो उसको पंद्रह हज़ार रुपये से लेकर बीस हज़ार रूपीस की सैलरी पर मंथ दी जाती है एक इलेक्ट्रिशन को दो या तीन साल की एक्सपिरियंस के बाद पच्चीस हज़ार रुपये की सैलरी बड़ी आसानी से कोई भी प्राइवेट कंपनी दे देती है।


अगर आपके पास इलेक्ट्रिशियन के पोस्ट पर पांच साल के ऊपर का एक्सपीरियंस आ जाता है तो आपको पर मंथ 35,000₹ से लेके 40,000₹ की सैलरी बड़ी आसानी से मिल जाएगी।



Electrician Business Idea (Electrician Business India)

अब बात करते है कुछ Electrician business ideas के बारे में अगर हम लोग बिज़नेस की बात करें तो दोस्तों का कोर्स कंप्लीट कर लेने के बाद आपके सामने बहुत सारे बिज़नेस के ऑप्शंस निकल के आ जाते हैं आप अपने खुद की सर्विसिंग कंपनी ओपन कर सकते हो जैसे बहुत सारे लोगों को एसी सर्विसिंग की जरूरत पड़ जाती है तो आप एसी सर्विसिंग का काम कर सकते हो आप एसी, वॉशिंग मशीन, फ्रिज रिपेरिंग का शॉप ओपन कर सकते हो आप अपने एरिया में इलेक्ट्रिशन सर्विस स्टार्ट कर सकते हैं।


आप अपने एरिया में कहीं पर भी इलेक्ट्रिशियन का कोई भी काम होगा, तो बहुत सारे लोग आपसे कॉन्टैक्ट करेंगे और इससे आपका बिज़नेस और बढ़ेगा या फिर आप अपने नॉलेज का यूज़ करके इलेक्ट्रिसिटी पर चलने वाला कोई नया प्रॉडक्ट तैयार कर सकते हो, जिसकों आप ऐमजॉन फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर के अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। 



ITI Electrician Subject in Hindi (ITI Electrician Subject)

अगर आप ये सोच रहे है की ITI Electrician trade में कितने सब्जेक्ट होते है तो हम बता दे की आईटीआई इलेक्ट्रिशियन में total चार सब्जेक्ट होते है जिनमे job plan (pratical file) अलग होती है electrican सब्जेक्ट के नाम इस प्रकार हैं -

  • इलेक्ट्रिशियन थ्योरी (Electrician theory)
  • वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस (Workshop calculation and science)
  • एम्प्लॉयबिलिटी स्किल्स (Employability skills)
  • इंजीनियरिंग ड्रॉइंग (Engineering drawings )


अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)


Q1 - इलेक्ट्रिशियन से आईटीआई करने से क्या फायदा है?

Ans - अब बात करते है कि इलेक्ट्रिशियन से आईटीआई करने से क्या फायदा है, आईटीआई इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से करने पर आपको बहुत से फायदे मिलते है जैसे - आपको कम समय मैं एक अच्छी स्किल्स सीखने को मिल जाती है जिससे आप खुद का कारोबार भी सुरू कर सकते है साथ ही साथ आपको प्रैक्टिकल नॉलेज जायदा दिया जाता है जिससे आप बेहतर तरीके से सीखते हैं।



Q2 - इलेक्ट्रिशियन में कौन-कौन से विषय आते हैं?

Ans - इलेक्ट्रिशियन में पूरे 5 विषय आते है जिनमे एक प्रैक्टिकल फाइल भी होती है जिसे जॉब प्लान कहा जाता है और 4 विषय के नाम इस प्रकार है - इलेक्ट्रिशियन थ्योरी 

वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस 

एम्प्लॉयबिलिटी स्किल्स

इंजीनियरिंग ड्रॉइंग



CONCLUSION

उम्मीद करता हूँ दोस्तों ITI Electrician in Hindi के बारे मैं जानकारी आपको अच्छी लगीं होंगी मेने बहुत ही आसान भाषा में आपको बताने की कोशिश की है अगर जानकारी अच्छी लगीं हो तो इस ऑर्टिकल को उन लोगो तक जरूर शेयर करें आप इस ITI Electrician की जानकारी शेयर करके लोगों की मदद कर सकते है। धन्यवाद

No comments:

Post a Comment

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template