नमस्कार दोस्तों, आपके मन में कभी न कभी यह विचार जरूर आता होंगा की आईटीआई इलेक्ट्रिशियन सैलरी कितनी होती है आज के इस आर्टिकल में हम विस्तार से बात करने वाले है आईटीआई इलेक्ट्रीशियन सैलरी के बारे में, ITI Electrician करने के बाद किसी व्यक्ति को अधिक से अधिक कितनी सैलरी मिल सकती है इस बारे में हम चर्चा करेंगे इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े
अगर आप सोच रहे है की आईटीआई इलेक्ट्रिशियन करने के बाद आपको अच्छी सेलरी मिले तो आपको अभी से प्रैक्टिकल पर अच्छे से ध्यान देना चाहिए जिससे आप आगे अच्छी जॉब पा सके अगर आपने आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कंप्लीट कर ली है तो किसी कम्पनी में जाकर एक दो साल का एक्सपीरियंस जरुर ले।
आईटीआई इलेक्ट्रीशियन सैलरी
जब कोई स्टुडेंट आईटीआई पास करने के बाद किसी प्राईवेट कम्पनी में जाता है तो सबसे पहला सवाल यहीं होता है की उसके पास एक्सपीरियंस कितना है, उसके पास टैलेंट कितना है उसमे स्किल्स क्या क्या है। अगर कोई ऐसा स्टुडेंट है जो फ्रेशर है और पहली बार किसी प्राईवेट कंपनी में जॉब करने के लिए जा रहा है तो उसकी शुरुआती सेलरी नो हजार (9,000₹) से लेकर बारह हज़ार (12,000₹) के बीच हो सकती है लेकिन यह सेलरी निर्भर करती है की आप जॉब किस एरिया या किस कंपनी में कर रहे है।वहीं अगर कोइ ऐसा स्टुडेंट है जिसके पास एक, दो साल का एक्सपीरियंस आ जाता है तो उसको चौदह हजार (14,000₹) से लेकर उन्नीस हज़ार (19,000₹) के बीच सैलरी दी जाती है और वहीं अगर उसके पास तीन से चार साल का एक्सपीरियंस होने के बाद पच्चीस हज़ार तक की सैलरी कोई भी प्राईवेट कंपनी दे देती है। कुछ कंपनी की सैलरी इस प्रकार है -
ITI Electrician Salary Per Month (electrician आईटीआई सैलरी)
- Maruti Suzuki FTC (फेयर ट्रेड कमीशन) Salary - 15,750₹
- TATA ITI AMR Salary - 50,000₹
- ITI Electrician BSNL Private Contract - 40,000₹
- हैदराबाद इलेक्ट्रीशियन - 11,900₹
- Tikamgarh Electrician Salary - 9,000₹per/m
- Hero MotoCorp Salary - 10,500₹ per/m
- Electrician Job Mumbai - 15,000₹ per/m
- MNC Company Gujarat - 13,000₹ per/m
- Neel Matel Product Company Vitthlapur - 17,640₹
ITI Electrician Government Job Salary
अब जान लेते है की ITI Electrician Govt Job Salary Per Month कितनी होती है -- RRB Technician Salary - 19,900₹per/m (शुरुआती)
- RRB ALP Salary - 20,500₹ per/m (शुरुआती)
- METRO RAIL CORPORATION LIMITED Salary -
- DMRC Electrician Maintainer Salary - 25,000₹per/m
- Electricity Board - 9,000₹ per/m (सभी राज्यों के अलग अलग इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड होते है और इनकी सेलरी भी अलग अलग हो सकती हैं)
- RRB Private Electricity Board - 12,000₹ per/m
- PSU (Public Sector Undertaking) - Bharat Heavy Electricals Limited (BHEL) - 60,000₹per/m
- Indian Army Tradesman (Equipment Repairer) Salary - 18,000₹ per/m
ITI Electrician Govt Job Salary का Basic Pay (शुरुआती सैलरी) आपको बताया गया है जेसे जेसे आपका experience बढ़ता जाता है आपकी सेलरी भी बढ़ेंगी। इन Govt जॉब को हासिल करना इतना आसान भी नहीं है इन Govt जॉब को पाने के लिए आपको एक अच्छी स्टडी और महनत की जरूरत है।
आईटीआई इलेक्ट्रीशियन सैलरी इन दुबई
NPS dubai - यह व्यक्ति दुबई में जॉब करते है इनका कहना है की अगर आपने ITI Electrician से पूरी कर ली है और आपके पास ITI Electrician diploma के साथ साथ प्रैक्टिकल नॉलेज आपके पास जायदा है तो फिर आप दुबई में इंटरव्यू देकर एक अच्छी सेलरी वाली जॉब कर सकते है अगर हम बात करे दुबई में आईटीआई इलेक्ट्रीशियन सैलरी की जो 1600 से 1700 Dirham के बीच हो सकती है जो की इंडिया की currency में 35,000₹ से लेकर 37,000₹ के बीच हो सकती है।अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
Q1 - आईटीआई इलेक्ट्रीशियन में सबसे ज्यादा सैलरी कितनी होती हैं?
Ans - आईटीआई इलेक्ट्रीशियन में सबसे ज्यादा सैलरी कितनी होती है यह सवाल ज्यादातर स्टूडेंटो के मन में होता है यह निर्भर करता है कि आप के पास कितना एक्सपीरियंस है अगर आपके पास तीन चार साल का एक्सपीरियंस है तो आप एक अच्छी सेलरी वाली जॉब पा सकते है अगर हम फिर भी आईटीआई इलेक्ट्रीशियन में सबसे ज्यादा सैलरी कितनी होंगी तो किसी अच्छी प्राईवेट कंपनी में आपको (अगर चार साल का एक्सपीरियंस है) तो सेलरी 25,000₹ हज़ार से लेकर 35,000₹ हजार के बीच हो सकती हैं। वहीं Govt Sector में 40,000₹ हजार से लेकर 60,000₹ हजार के बीच सैलरी हो सकती है।CONCLUSION
उम्मीद करते है की आपको आईटीआई इलेक्ट्रीशियन सैलरी के बारे में जानकारी पसंद आई होंगी अगर हमारी ये जानकारी आपको पसंद आई हो तो यह जानकारी अपने आईटीआई दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें हमने आपको बहुत ही आसान भाषा में बताने का प्रयास किया है electrician आईटीआई सैलरी के बारे में। धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे।
No comments:
Post a Comment