Friday, April 21, 2023

ITI Electrician Subject in Hindi - ITI Electrician Syllabus in Hindi (2023)

हैलो दोस्तो, क्या आप ITI Electrician में एडमिशन लेने की सोच रहे है तो जरुर आपके मन में यह सवाल आता होंगा की इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में कितने विषय होते है? आईटीआई इलेक्ट्रीशियन का सिलेबस क्या होता है? आज के इस आर्टिकल में आपको ITI Electrician Subject in Hindi के बारे में पूरी जानकारी दूंगा इसलिए इस लेख को पूरा पढ़े 

iti electrician subject in hindi


2022 में आईटीआई इलेक्ट्रीशियन के सिलेबस में कुछ परिवर्तन हुए है इसलिए हम आपको नए पैटर्न पर आधारित सिलेबस के बारे में बताएंगे उस से पहले आप यह जान लें की आईटीआई इलेक्ट्रिशियन में टोटल पांच सब्जेक्ट होते है।


ITI Electrician Subject List in Hindi 

जैसा की हम ने आपको ऊपर बता दिया हैं की आईटीआई इलेक्ट्रिशियन में 5 विषय होते है जिनमे एक सब्जेक्ट ट्रेड प्रैक्टिकल होता है और इलेक्ट्रीशियन में आप जो भी प्रैक्टिकल करते है उसे नोट करने के लिए प्रैक्टिकल फाइल भी होती है। ITI Electrician Subject List इस प्रकार हैं -

  1. इलेक्ट्रिशियन थ्योरी (Electrician theory)
  2. वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस (Workshop calculation and science)
  3. एम्प्लॉयबिलिटी स्किल्स (Employability skills)
  4. इंजीनियरिंग ड्रॉइंग (Engineering drawings )

ITI Electrician Syllabus 1st Year 

आप आईटीआई इलेक्ट्रीशियन थ्योरी के अध्याय के बारे में जान चुके है अब जान लेते हैं की आईटीआई इलेक्ट्रिशियन सिलेबस क्या होता है? ITI Electrician Syllabus 1st year में आपको - 

  • इलेक्ट्रीशियन ट्रेड का विषय क्षेत्र 
  • सुरक्षा नियम तथा सुरक्षा संकेत (Safety rules and safety signs)
  • अग्निशामक यंत्रों के प्रकार तथा कार्यविधि
  • प्राथमिक उपचार एवं अभ्यास (first aid and practice)
  • व्यक्तिगत सुरक्षा तथा कार्यशाला सुरक्षा (Personal safety and workshop safety)
  • ट्रेड औजारों की विशेषताएं (Features of trade instruments) 
  • विद्युत के मूल सिद्धांत (Basic principles of electricity)
  • मात्रक तथा विद्युत धारा के प्रभाव (Unit and effects of electric current)
  • चालक तथा अचालक (driver and conductor)
  • विद्युतीय चालकों की जोड़ (Connection of electrical conductors)
  • ओम का नियम आदि।


इलेक्ट्रीशियन कितने विषय होते हैं?

आईटीआई इलेक्ट्रीशियन में 5 विषय होते है जिनमे एक विषय प्रैक्टिकल होता है इलेक्ट्रीशियन के सभी विषय के बारे में आपको ऊपर बताया गया है इलेक्ट्रिशियन थ्योरी (ट्रेड थ्योरी), वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस, एम्प्लॉयबिलिटी स्किल्स 
इंजीनियरिंग ड्रॉइंग होते हैं।

अब हम आपको एक एक करके सभी सब्जेक्ट के chapter और सिलेबस के बारे में बताएंगे


आईटीआई इलेक्ट्रीशियन थ्योरी 


Chapter अध्याय का नाम
अध्याय 01 व्यवसायिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य।
अध्याय 02 विभिन्न मानक एवं ट्रेड औजार
अध्याय 03 विभिन्न फिटिंग औजार
अध्याय 04 शीट मेटल एवं कार्पेंट्री औजार
अध्याय 05 मौलिक विद्युत एवं वैद्युतिक पदार्थ
अध्याय 06 विद्युत केबिल्स और सोल्डरिंग।
अध्याय 07 डी सी परिपथ एवं संबंधित नियम
अध्याय 08 चुंबकीय एवं विद्युत चुंबकत्व
अध्याय 09 प्रत्यावर्ती धारा सिद्धांत
अध्याय 10 बहुकलीय प्रणाली
अध्याय 11 सेल एवं बैटरी
अध्याय 12 विद्युत वायरिंग
अध्याय 13 अर्थिंग!
अध्याय 14 प्रदीप्ति।
अध्याय 15 वैद्युत मापक यंत्र।
अध्याय 16 घरेलू विद्युत उपकरण।
अध्याय 17 ट्रांसफार्मर।

No comments:

Post a Comment

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template