हैलो दोस्तो, अगर आप वैल्डिंग कामों में रूचि रखते हैं और आगे वैल्डिंग से संबंधित कोर्स करना चाहते है। अगर आप भी ITI Welder Course करने की सोच रहे है तो आज मैं आपको ITI Welder Course के बारे में पूरी जानकारी दूंगा। आज के टाइम में वैल्डिंग का स्कोप बढ़ता ही जा रहा है धातुओं में बहुत प्रकार की प्रक्रियाएं की जाती है जैसे लोहे को मशीनों से काटना, वैल्डिंग करना आदि यहीं सब काम एक वैल्डर करता है।
ITI Welder Course 1 year का होता है जिसमें आपको पढ़ाई के साथ साथ प्रैक्टिकल नॉलेज जायदा दिया जाता हैं जिस से आप बेहतर तरीके से सीख सकें। आज के इस लेख में हम आपको ITI Welder Course Details in Hindi के बारे मे बताएंगे इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
ITI Welder Course Eligibility Criteria | आईटीआई वैल्डर कोर्स के लिए योग्यता
अब हम बात करते है की ITI Welder Course को करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, ITI Welder Course को करने के लिए आपको मिनिमम 10th पास होना अनिवार्य (Compulsory) हैं अगर आप 10th पास है तो ITI Welder के लिए अप्लाई कर सकते है और आपकी Age 14 year से अधिक होनी चाहिए।
ITI Welder Course ki Duration Kitni hai | आईटीआई वैल्डर कोर्स कितने साल का होता है
ITI Welder Course एक साल का होता है जिसमें आपका एक ही बार एग्जाम होता है इस एक साल में आपको 4 विषयों के साथ प्रैक्टिकल नॉलेज जायदा दिया जाता हैं और इस एक साल में आपको प्रैक्टिकल नॉलेज के साथ सभी तरह की वेल्डिंग्स के बारे में सीखाया जाता हैं।
ITI Welder Course me Admission Kaise Le | आईटीआई वैल्डर कोर्स एडमिशन प्रॉसेस
अगर आप ITI Welder में एडमिशन लेना चाहते है तो उसके लिए आपको 10th, 50% से पास करनी होंगी तब ही आप किसी सरकारी आईटीआई में वैल्डर में एडमिशन ले पायेंगे और इसके बाद आपको ITI Welder के लिए अप्लाई कर देना है आईटीआई में एडमिशन के फार्म जुलाई या अगस्त महीने के लास्ट तक निकलते हैं।
ITI Welder Course ki Fees | आईटीआई वैल्डर कोर्स की फीस
अब बात करते है कि ITI Welder Course की फीस कितनी होती है यह निर्भर करता है कि आप इस कोर्स को प्राइवेट या सरकारी किस कॉलेज से करना चाहते है अगर आप ITI Welder Course को किसी सरकारी आईटीआई से करते हैं तो सरकारी आईटीआई की फीस 4000₹ से 5000₹ के बीच हो सकती है और अगर आप इस कोर्स को प्राइवेट आईटीआई से करते है तो प्राइवेट आईटीआई की फीस 20,000₹ से 25,000₹ के बीच हो सकती है।
ITI Welder Trade Subject | आईटीआई वैल्डर सब्जेक्ट
अगर आप ये सोच रहे है की ITI Welder Trade में कितने सब्जेक्ट होते है तो हम बता दे की आईटीआई वैल्डर में total चार सब्जेक्ट होते है जिनमे एक job plan (pratical file) अलग होती है ITI Welder Trade के सब्जेक्ट के नाम इस प्रकार हैं -
- वैल्डर थ्योरी (Welder theory)
- वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस (Workshop calculation and science)
- एम्प्लॉयबिलिटी स्किल्स (Employability skills)
- इंजीनियरिंग ड्रॉइंग (Engineering drawings )
ITI Welder Job | वेल्डर आईटीआई जॉब
अब बात करते है कि ITI Welder Course पूरा करने के बाद आप कौन कौन सी जॉब कर सकते है, वेल्डर jobs को हम दो भागों में बांट देते हैं -
1) Welder Government Job
अगर आप आईटीआई वेल्डर ट्रेड से करते है तो आपके पास जॉब की कमी नही रहेंगी लेकीन इसके लिए आपको अपडेट रहना पड़ेगा अगर आप ITI Welder Course करने के बाद सरकारी जॉब करना पसंद करते है वैल्डर ट्रेड के लिए समय समय पर भारतीय रेल्वे, Indian Oli जैसे कई सेक्टर में वेकेंसी निकलती रहती है।
2) Welder Private Job
आईटीआई वेल्डर ट्रेड पूरी कर लेने के बाद आपके लिए प्राइवेट जॉब की कोई कमी नही है आप अपने आस पास किसी भी बड़ी वेल्डिंग की दुकान पर जॉब कर सकते है इस तरह की दुकान अधिकतर देखने को मिल जाती हैं। आप किसी कंपनी में वेल्डर संबंधित maintenance का कार्य कर सकते है। और जब किसी Industry के निर्माण (Construction) में वेल्डर की काफ़ी जरूरत होती है आप वहां वेल्डर की जॉब कर सकते है। वेल्डिंग मशीन ऑपरेटर की जॉब कर सकते है।
ITI Welder Salary | आईटीआई वेल्डर सैलरी
अब आपके मन में यह सवाल जरुर चल रहा होंगा की ITI Welder Course पूरा कर लेने के बाद सैलरी कितनी मिलती होंगी लेकिन यह निर्भर करता है आपकी स्किल्स पर, अपने इस 1 साल में क्या सीखा, आपके पास नॉलेज कितना है, अगर हम फिर भी वेल्डर की सैलरी की बात करे तो यह सुरुआत में 8,000₹ से 10,000₹ के बीच हो सकती है। जैसे जेसे आपका Experience बढ़ता जायेगा, आपकी सेलरी भी बढ़ेंगी।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
Q1 - आईटीआई में वेल्डिंग कितने प्रकार की होती है?
Ans - आईटीआई में आपको चार तरह के वेल्डिंग के प्रकारों के बारे में बताया जाता है। आईटीआई में वेल्डिंग निम्न प्रकार की होती है -
- आर्क वेल्डिंग
- आक्सी - एसिटिलीन वेल्डिंग
- गैस वेल्डिंग
- कार्बन डाइ ऑक्साइड वेल्डिंग।
Q2 - आईटीआई वेल्डर की सैलरी कितनी होती है?
Ans - आईटीआई वेल्डर की सैलरी निर्भर करती है की आपके पास experience कितना है अगर हम बात करे शुरुआत सैलरी की तो यह 8,000₹ से 10,000₹ के बीच हो सकती है। अगर आपके पास 3 या 4 साल का अनुभव आ जाता है तो फिर आपकी सेलरी 25,000₹ से 30,000 के बीच हो सकती है।
Q3 - आईटीआई में वेल्डर का क्या काम होता है?
Ans - आईटीआई में वेल्डर का बहुत काम होता है आईटीआई में वेल्डर को वेल्डिंग से संबंधित प्रैटिकल करना होता है जिसमें कौनसा वेल्डिंग उपकरण का उपयोग करना है केसे वेल्डिंग करनी होती है।
CONCLUSION
उम्मीद करता हूँ दोस्तों ITI Welder Course Details in Hindi के बारे मैं जानकारी आपको अच्छी लगीं होंगी मेने बहुत ही आसान भाषा में आपको बताने की कोशिश की है अगर जानकारी अच्छी लगीं हो तो इस ऑर्टिकल को उन लोगो तक जरूर शेयर करे जो आगे ITI Welder करने की सोच रहे हैं। धन्यवाद
यह भी पढ़ें - ITI kya hai
No comments:
Post a Comment