Thursday, April 13, 2023

PGDCA Course Details in Hindi - पूरी जानकारी हिंदी में (2023)

 हैलो दोस्तों, ऐसे न जाने कितने ही कोर्स है जिन कोर्सेज को देखा जाए तो पूरे साल बेशक से किसी प्राइवेट यूनिवर्सिटी में ज्यादा एडमिशनस ना हो लेकिन जैसे ही कोई वेकैंसी आती है किसी भी कोर्स की और जब उस कोर्स की डिमांड की जाती है, उस कोर्स की एकदम से डिमांड इतनी बढ़ जाती है कि डिस्टैन्स में बहुत सारे एडमिशन हो जाते हैं और साथ में ही प्राइवेट यूनिवर्सिटी में भी बहुत सारे एडमिशनस हो जाते हैं, क्योंकि प्राइवेट यूनिवर्सिटी को पीजीडीसीए(PGDCA) जैसे कोर्स को चलाने के लिए कोई खास अप्रूवल की जरूरत पड़ती नहीं है।


लेकिन pgdca क्योंकि एक साल का कोर्स है, छोटा कोर्स है और ग्रेजुएशन के बाद में ये कोर्स होता है लेकिन इसकी डिमांड बहुत है आप अगर देखोगे कंप्यूटर से रिलेटेड कोर्स होने की वजह से pgdca की डिमांड बढ़ती है जब भी वेकैंसी आती है और वेकैंसी के साथ ही डीसीए और पीजीडीसीए दोनों की ही डिमांड बढ़ जाती है आज pgdca कोर्स के बारे में काफी कुछ बताऊँगा इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े। अब हम बात करने वाले है pgdca कोर्स में क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया होता है, pgdca कोर्स की फीस कितनी होती है, pgdca कोर्स के लिए अच्छे कॉलेज कौन से हैं, प्राइवेट यूनिवर्सिटी से करें या गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी से? 

Pgdca Course Details in Hindi


PGDCA Course Details in Hindi

Pgdca कोर्स एक जॉब ओरिएंटेड कोर्स में बिल्कुल इसको बोल सकता हूँ क्योंकि एक साल का कोर्स है और जो भी कंप्यूटिंग की जॉब आती है, उसमें इसकी इन्फॉर्मेशन मांगी जाती है और उसी के रिलेटेड ही इसकी वेकैंसी भी आती है कंप्यूटर से संबंधित कोर्स होने के कारण, इस कोर्स में आपको कंप्युटर की बेसिक जानकारी के साथ बहुत कुछ सिखाया जाता हैं।


PGDCA Course Eligibility Criteria in Hindi (Pgdca कोर्स की योग्यता)

पहले आप ये जानिए कि इसकी एलिजिबिलिटी क्या है? अगर आपने अपनी ग्रैजुएशन की है किसी भी स्ट्रीम से की हो, फिर चाहे अपने बीए(BA) से की है, बीएससी(BSC) से की है किसी भी स्ट्रीम से की हो, मतलब आपने ग्रैजुएशन कंप्लीट कर ली है इसके लिए मास्टर्स की जरूरत आपको नहीं है आपने ग्रैजुएशन कंप्लीट की है, तो अब आप एक साल का pgdca कोर्स कंप्लीट कर सकते हैं।


PGDCA Full From in Hindi (पीजीडीसीए फुल फॉर्म हिंदी में )

Pgdca कोर्स का फुल फॉर्म जानना बहुत जरूरी है क्यूंकि जिस कोर्स को आप करने वाले है उसका फुल फॉर्म पता होना चाहिए पीजीडीसीए की कंप्लीट फॉर्म क्या होती है? 


Pgdca का फुल फॉर्म हैं - पोस्ट ग्रैजुएशन डिप्लोमा इन कंप्यूटर ऐप्लिकेशन ये pgdca कोर्स की फुल फॉर्म होती है।

PGDCA Full From - Post Graduation Diploma in Computer Application



PGDCA Course Private Kare ya Regular

बहुत सारे स्टूडेंट के मन में यह सवाल जरुर होता है की pgdca कोर्स को प्राइवेट करना चाहिए या रेगुलर इस बारे में हम थोडा विस्तार से बात करेंगे -


एक बात आपको बहुत अच्छे से जान लेनी चाहिए pgdca कोर्स एक साल का कोर्स है कंप्यूटर रिलेटेड कोर्स है तो उसको कंप्यूटिंग जो कोर्स होते हैं उसके अंदर पूरा का पूरा निर्भर करता है आपके अंदर नॉलेज कितनी है क्योंकि यह एक टेक्निकल कोर्स के साथ प्रैक्टिकल कोर्स भी है जब तक आप प्रैक्टिकल कंप्यूटर पर आप 


कुछ करेंगे नहीं आपको कुछ आता नहीं तब तक इस कोर्स की कोई वैल्यू नहीं है, pgdca कोर्स की अगर हम बात कर रहे हैं मान लीजिये प्राइवेट नौकरी में आप कभी नौकरी लेने के लिए जाते हैं तो वहाँ पर pgdca कोर्स की डिग्री आपसे कोई नहीं मांगेगा वहाँ देखेंगे आपको नौलेज कितनी है? 


कंप्यूटर से रिलेटेड ये कोर्स है pdgca कोर्स को डिस्टैन्स में करें या रेग्युलर में करे, दोनों ही तरह से आप इस कोर्स को कर सकते हो बहुत सारे यूनिवर्सिटीज़ है जो डिस्टैन्स में करवाती है और बहुत सारी ऐसी यूनिवर्सिटीज़ भी हैं जो प्राइवेट यूनिवर्सिटी ऐडमिशन लेती है।


बहुत सी यूनिवर्सिटी pgdca कोर्स को रेगुलर करवाती है मेरा मानना है पर्सनल एक्सपीरियंस भी है मैं आपको recommended करूँगा की आप रेग्युलर इस कोर्स को करे मतलब की एक साल का कोर्स किसी भी प्राइवेट यूनिवर्सिटी से आप कंप्लीट कर ले, अगर आपकी सरकारी नौकरी में हैं तो आप इस pgdca कोर्स को प्राईवेट कर सकते है।



PGDCA Course Admission Prosess in Hindi

दोस्तों, अब सवाल आता है की आप कैसे pgdca कोर्स में ऐडमिशन ले सकते हैं कभी कभी कुछ लोग यह सवाल भी पूछते है pgdca कोर्स में क्या ऐडमिशन एंट्रेंस बेस्ड होगा? ये डाइरेक्ट ऐडमिशन होगा या मेरिट लिस्ट से नाम आएगा? 


ज्यादातर यूनिवर्सिटीज़ डायरेक्ट एडमिशन ही लेती है अगर आप किसी भी प्राइवेट यूनिवर्सिटी में जाएंगे डाइरेक्ट तो आपका एडमिशन हो जायेगा कोई अलग से एंट्रेंस एग्जाम देने की आपको जरूरत नहीं है, कुछ प्राइवेट यूनिवर्सिटी में तो तीन सौ पैंसठ दिन(365 days) ऐडमिशन चलते रहते है आप जब भी अगर जाएंगे तो ऐडमिशन आपका हो जाएगा 


यह कोई बड़े लेवल के कोर्स का नहीं होता जिसमे की एक लिमिटेड सीट्स होती है और आपका एडमिशन नहीं होगा, ऐडमिशन आसानी से आपका हो जाएगा, रेग्युलर करें या डिस्टैन्स करें दोनों तरीके से अवेलेबल होता है।



PGDCA Course Fee ( PGDCA Course Ki Fees)

अब हम बात करे की pgdca कोर्स करने के लिए कितनी फीस आपको देनी होगी मतलब कि पीजीडीसीए कोर्स की फीस कितनी होती है तो अगर आप किसी भी प्राइवेट यूनिवर्सिटी में अगर आप ऐडमिशन लेने जाएंगे तो pgdca कोर्स के लिए फीस दस हज़ार (10,000₹) से लेकर पन्द्रह हज़ार (15,000₹) के बीच में ऐडमिशन फीस हो सकती है।


जो एक साल की फीस होती है, ज्यादा भी हो सकती है ये डिपेंड करता है की आप इस pgdca कोर्स को किस यूनिवर्सिटी से कर रहे हैं, आप किसी भी डिस्टैन्स में अगर डिस्टैन्स यूनिवर्सिटी में जाएंगे, डिस्टैन्स में इस कोर्स को आप कंप्लीट करना चाहते हैं तो आराम से आठ हजार (8,000₹) से लेकर बारह हज़ार (12,000₹) के बीच में आपका ये कोर्स 


हो सकता है इतना ज्यादा महंगा कोर्स नहीं है आसानी से आप कर सकते हैं और चाहे तो दो सेमेस्टर में भी फीस Pay कर सकते हैं वो यूनिवर्सिटी तो यूनिवर्सिटी डिपेंड करता है।


PGDCA Syllabus in Hindi

Pgdca कोर्स Syllabus दो सेमेस्टर मोड़ पर होता है मतलब एक साल का कोर्स है सेमेस्टर मोड पर इसके इग्ज़ैमस होते हैं दो सेमेस्टर की आपको एग्जाम देने होते हैं दो सेमेस्टर की पढ़ाई आपको करनी होती है pgdca कोर्स सिलेबस सभी यूनिवर्सिटीज़ का एक जैसा नहीं होता काफी यूनिवर्सिटीज़ का अलग अलग सिलेबस होता है।


Pgdca कोर्स का ऐसा कोई खास सिलेबस नहीं होता है सब का कॉमन रखा जाए अलग अलग तरह से सिलेबस होता है और सब डिपेंड करता है ऐडमिशन का, जब भी कोई govt वेकैंसी आती है तभी इस कोर्स को बहुत ज्यादा करने के लिए होड़ लग जाती है स्टूडेंट्स के बीच में।


पीजीडीसीए ( PGDCA ) | Semester

फण्डामेन्टल्स ऑफ कम्प्यूटर्स एण्ड इन्फॉर्मेशन टैक्नोलॉजी पी.सी. पैकेजस् ( वर्ड , एक्सेल , पॉवरप्वॉइण्ट ) 

डाटाबेस यूजिंग एम . एस . एक्सेस 

डाटाबेस यूजिंग MySQL 

फण्डामेन्टल्स ऑफ मल्टीमीडिया प्रोग्रामिंग विद विजुअल बेसिक डॉट नेट


पीजीडीसीए ( PGDCA ) II Semester

आई . टी . ट्रेन्ड्स एण्ड टैक्नोलॉजीज 

इन्टरनेट एण्ड वैब डिजाइनिंग 

डी.टी.पी. विद पेजमेकर एण्ड फोटोशॉप 

फाईनेन्शियल एकाउण्टिंग विद टैली 

मल्टिमीडिया विद कोरलड्रॉ 

प्रीमियर एण्ड साउण्ड फॉर्ज प्रोग्रामिंग विद ASP.Net


PGDCA Karne Ke Baad Job Options

Pgdca कोर्स कंप्लीट करने के बाद आप कंप्यूटर से संबंधित जॉब कर सकते है pgdca कोर्स पूरा करने के बाद आपके पास नीचे दिए गए निम्न जॉब ऑप्शन है -

  • जावा डेवलपर (Java Developer)
  • कंप्यूटर ऑपरेटर (Computer Operator)
  • कंप्यूटर शिक्षक कंप्यूटर नेटवर्क तकनीशियन  
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer)
  • कंप्यूटर प्रोग्रामर और विश्लेषक इंटरफेस 
  • डाटा एंट्री वर्कर (Data entry)
  • आईटी सपोर्ट टेक्नीशियन etc


अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)


Q1 - पीजीडीसीए करने से क्या फायदा होता है?

Ans - pgdca कोर्स करने के बहुत फायदे है इस कोर्स को करने के बाद आप कंप्यूटर की बेसिक के साथ बहुत कुछ सीखते है pgdca कोर्स करने के बाद आप आईटी में जॉब पा सकते है ओर डाटा एंट्री का काम भी कर सकते है।


Q2 - क्या मैं 12 वीं के बाद पीजीडीसीए कर सकता हूं?

Ans - नहीं, आप 12 वीं के बाद pgdca कोर्स नही कर सकते है क्योंकि इस कोर्स को करने के लिए आपको पहले ग्रैजुएशन पूरी करनी पड़ेंगी पीजीडीसीए भी ग्रैजुएशन के बाद कोर्स कराया जाता हैं।


Q3 - क्या मैं 6 महीने में पीजीडीसीए पूरा कर सकता हूं?

Ans - नहीं, आप 6 महीने में pgdca कोर्स कंप्लीट नहीं कर सकते क्यूंकि pgdca कोर्स 1 साल का होता है जिसमें 2 सेमेस्टर होते हैं। जिसमें आप प्रैक्टिकल सीखते हैं, उन सभी कोर्सेज को करने के लिए इसीलिए काउन्सल बॉडीज़ बनाई गई है इसलिए सभी को बोला गया की काउंसलिंग कोर्स जो होते है, उनकी स्पेशल तरीके से एक यूनिवर्सिटी को अप्रूवल लेनी पड़ती है मतलब की जब एक यूनिवर्सिटी बनती है प्राइवेट यूनिवर्सिटी तो जब यूनिवर्सिटी बनी है।



CONCLUSION

तो उसको मैं उम्मीद करता हूँ PGDCA Course Details in Hindi से रिलेटेड जीतने भी डाउट् आपके दिल में थे सब डाउट् के और सभी सवालों के जवाब आपको मिल गए होंगे बहुत ही आसान भाषा में आपको बताने का प्रयास किया है यह जानकारी उन सभी लोगों तक जरूर शेयर करें जो आगे pgdca कोर्स करना चाहते है।

No comments:

Post a Comment

Pages

SoraTemplates

Best Free and Premium Blogger Templates Provider.

Buy This Template